महराजगंज जिले में विधानसभा मतदान शुरू, पहले दिन 395 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट पेपर से दिया वोट
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 3 मार्च को वोट पड़ेगा। उस दिन जिले के सभी मतदाता मतदान करेंगे। पर, चुनाव कराने वाले कर्मचारी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शनिवार से ही मतदान कराना शुरू कर दिए। पहले दिन जिले के सभी पांच विधानसभाओं के लिए 395 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान किया। यह मतदान निर्वाचन प्रशिक्षण स्थल आईटीएम चेहरी में हुआ। 27 फरवरी तक मतदान कार्मिकों का यहां निर्वाचन प्रशिक्षण होगा। इस दौरान प्रशिक्षण लेने आए सभी मतदान कार्मिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार जनपद में 03 मार्च को होने वाले मतदान के मद्देनजर आईटीएम चेहरी में पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण शिविर प्रेक्षकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 01 से 152 तक और द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 153 से 304 तक को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 19 फरवरी से 27 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में मतदानकार्मिकों को मौखिक और पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देने के अतिरिक्त नाट्य रूपांतरण द्वारा भी मतदान प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गयी। इस दौरान मतदान कराते समय पैदा होने वाली दिक्कतों पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 46 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिन्हें चेतावनी जारी करते हुए 27 तक प्रशिक्षण लेने का आदेश जारी किया गया।
सदर विधानसभा के लिए पड़े सबसे अधिक वोट
प्रशिक्षण शिविर में ही 03 मार्च को मतदान में लगे कर्मियों का मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया गया। इस दौरान पनियरा विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले 96 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से प्रशिक्षण स्थल पर मतदान किया। सदर विधानसभा के लिए सबसे अधिक वोट पड़े। यहां के प्रत्याशियों के चुनाव के लिए 121 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। फरेंदा क्षेत्र के लिए नौ, नौतनवा के लिए 78 व सिसवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 91 मतदान कार्मिकों ने मतदान किया। इस दौरान सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर साई तेजा सीलम, अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, पीडी राजकरन पाल, जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी समेत निर्वाचन प्रशिक्षण से जुड़े अन्य अफसर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील